हत्या के प्रयास मामले में 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मोतीनगर- दिनाँक 16.03.2025 को छोटू पिता स्व. मुन्नालाल जाटव उम्र 20 साल नि० रविदास मंदिर के पास सुभाषनगर वार्ड सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि मेरा बडा भाई आशाराम जाटव है जो टेंट का काम करता है। कल दिनाक 15.03.2025 के रात करीब 10.30 बजे मैं अपने बडे भाई आशाराम जाटव को खाना खाने के लिए पप्पू सरदार के टाल के मैदान में बुलाने गया था। जहा पर मेरे भाई आशाराम जाटव के साथ आर्यन कुरैशी, शाहनवाज कुरैशी, राजा बाबू मुस्लमान, सूरज अहिरवार, सोनू अहिरवार और मोहित सेन थे जो मेरे भाई के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। मैने अपने भाई से कहा कि घर चलकर खाना खा लो तो मेरे भाई ने मुझे चिल्लाकर कहा कि तुम घर जाओ, मैं आ रहा हूँ। फिर मैं अपने घर आकर सो गया था फिर करीब 11.45 बजे रात को मुझे चाचा कालीचरन की चिल्लाने की आवाज आई तो मैने और मेरे चाचा ने उठकर घर के बाहर आकर बल्ब की रोशनी में देखा कि आर्यन कुरैशी, शाहनवाज कुरैशी, राजा बाबू मुस्लमान, सूरज अहिरवार, सोनू अहिरवार और मोहित सेन ने मेरे भाई आशाराम को घर के बाहर जमीन पर पटक दिया था जो खून से लतपत था जिसके पेट में दो घाव, हाथ में एक घाव तथा गर्दन के पीछे भी एक घाव दिख रहा था, जिनसे खून निकल रहा था। ये लोग जाते समय कह रहे थे कि साले जाटव यदि थाने रिपोर्ट करने गये तो तुम लोगो को भी जान से खत्म कर देंगे की रिपोर्ट पर थाना पर अपराध धारा 109,296,351 (3), 192(2),191(3),190 बीएनएस 3 (1) द,ध 3 (2) 5 एससीएसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना तंत्र स्थापित कर आरोपी 01. शाहनबाज कुरैशी पिता स्व. रसीद कुरैशी उम्र 20 साल 02. सूरज अहिरवार पिता महेन्द्र अहिरवार उम्र 22 साल 03. सोनू अहिरवार पिता हेमराज अहिरवार उम्र 24 साल 04. मोहित सेन पिता नंदू उर्फ नंदलाल सेन उम्र 20 साल सभी नि० मल्लपुरा सुभाषनगर वार्ड सागर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने अपराध करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू को पेश करने पर जप्ती की जाकर आरोपी गण को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं जिनके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-

 

1.सूरज अरिहवार उम्र 22 साल (कुल अपराध-01) 01. अप.क 215/2021 धारा 294,323,324,427,506,34 भादवि ।

2.सोनू अरिहवार 24 साल (कुल अपराध-03) 01.अप.क 759/2020 धारा 323,324,506 भादवि 02. अप क 981/2020 धारा 379 भादवि 03. अप क 602/2022 धारा 294,323, 427,506,34 भादवि ।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम- 01. निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. सउनि राकेश भटट 03. सउनि सोहन मरावी 04. प्रआर दिनेश कुमार (नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय) 05. प्रआर अनिल प्रभाकर 06. प्रआर जयसिंह 07. प्रआर मोहन मुरारी 08. प्रआर जानकी रमण मिश्रा 09. प्रआर नदीम शेख 10. प्रआर प्रमोद बागरी 11. आर दीपक 12. आर पवन कुमार 13. आर धर्मेन्द्र यादव 14. आर आर्यन ।

keyboard_arrow_up
Skip to content