• लूट के आरोपी महिला एवं पुरूष को थाना गौरझामर एवं थाना देवरी पुलिस की सक्रियता से किया गया गिरफ्तार
  • आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मुशरूका एवं नगदी बरामद कर की गई कार्यवाही ।

घटना का संक्षिप्त विवरण – वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा समस्त शहर एवं देहात में हो रही चोरी/लूट की घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इस तारतम्य में थाना गौरझामर पुलिस को दिनांक 29.07.24 सूचना प्राप्त हुई की गुरू चौपडा एनएच 44 पर एक मोटरसायकिल पर सवार महिला,पुरुष ने एक महिला को कट्टा दिखाकर महिला का मंगलसूत्र एवं नगदी छिंन कर मोटरसायकिल से गौरझामर तरफ भागे है।
महिला की रिपोर्ट से थाना गौरझामर में अपराध क्रमांक 211/24 खण्ड 309 (4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। महिला फरियादिया कमलाबाई राजपूत द्वारा बताये हुलिये के आरोपियों की तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियों एवं श्रीमान एसडीओपी रहली के निर्देशन में टीमें तैयार की जाकर आरोपियों की तलाश की गई। थाना देवरी एवं थाना गौरझामर पुलिस फरियादिया के बताये हुलिये के आरोपियों को नाकाबंदी कर पकड़ा गया आरोपियों से लूटा मंगलसूत्र एवं नगदी कुल कीमती 1,01,000/-रूपये का मशरूका प्राप्त कर जप्त किया।
आरोपियों द्वारा पूर्व में थाना मकरोनिया थाना गोपालगंज में भी लूट की वारदात की थी, इसके अतिरिक्त और कहां पर इस प्रकार की घटना घटित की गई है, इस संबंध में भी जांच की जा रही है।

सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गौरझामर निरी. रविन्द्र कुमार, थाना प्रभारी देवरी निरी. संधीर चौधरी, उनि. अनिल कुजूर, सउनि सतीष आर्मी, सउनि चन्द्रभान पाण्डेय, कार्य. प्र.आर. 597 उमाकांत मिश्रा, प्र.आर. 951 अनिल कन्नौजिया, प्र.आर. 1595 माखन भटेरिया, प्रआर 693 प्रेम सिंह ठाकुर थाना देवरी, आर. 1794, आदित्य, आर. 1810 मुकेश पटेल, आर.285 रवि दुबे, आर. 1642 दीपेश, आर0 1763 आशीष, आर.208 प्रमोद, आर0 263 मुकेश लोधी का सराहनीय योगदान रहा है।

keyboard_arrow_up
Skip to content