समारोह के माध्यम से आमजनता को किया गया यातायात नियमों के प्रति जागरुक”

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिलों में दिनांक 01/01/2024 से 15/01/2024 तक 15 दिवस सड़क सुरक्षा पखवाडा के अंतर्गत विशेष जागरुकता अभियान संचालित करने के संबंध में जारी निर्देशों के पालन में, आज दिनांक 16/01/24 को कटरा पुलिस चौकी के पास सडक सुरक्षा पखवाडा समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा के आतिथ्य में तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अखिलेश तिवारी, श्री मयंक चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक श्री यश बिजौरिया की उपस्थिति में यातायात जागरुकता समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

आम जनमानस को यातायात सडक सुरक्षा नियमों पर आधारित लघु चलचित्र के माध्यम से जागरुक करने का प्रयास किया गया साथ ही नाट्य मंचन के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया गया। हेलमेट वितरण किया गया, समस्त जनमानस को मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी प्रदाय की गई एवं मोटर वाहनों में HSRP नम्बर प्लेट दिनांक 15/01/2024 के पूर्व लगाये जाने की समय सीमा एवं उसके महत्व के बारे में सभी को जानकारी दी गई । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा जी के द्वारा कार्यक्रम में आये समस्त लोगों को यातायात नियमों के पालन करने एवं वाहन चालकों कों हेलमेट / सीटबेल्ट का उपयोग किये जाने के संबंध में प्रेरित किया गया ।

इस सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत सागर यातायात पुलिस के द्वारा विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों को यातायात संबंधी प्रदाय की गई, मद्यपान दुकानों में फ्लैक्स बैनर पोस्टर के माध्यम से हेलमेट / सीट बेल्ट लगाने एवं यातायात नियमों की जानकारी प्रदाय की गई, सागर शहर के हाट बाजार एवं पार्किंग स्थलों की भी समीक्षा की गई।

सड़क सुरक्षा जागरुकता समापन कार्यक्रम में रोटरी क्लब, मोटर ट्रांसपोर्ट युनियन, आटों ट्रांसपोर्ट युनियन एवं आटों मोबाइल युनियन के पदाधिकारी एवं सदस्य की उपस्थित में सम्पन्न हुआ ।

keyboard_arrow_up
Skip to content