मोतीनगर पुलिस ने चोरी का खुलासा कर चोरी गई संपत्ति ई-रिक्शा कीमती 250000 रुपये को किया बरामद

दिनांक 31.08.2024 को फरियादी रामसुमन पिता रामनाथ दुबे उम्र 47 साल निवासी भूतेश्वर मंदिर रेलवे गेट के सामने पास संतरविदास वार्ड सागर के द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 26.08.2024 को यात्री शोरूम से एक ई-रिक्शा नीले रंग का खरीदा था जिसे ड्राईबर अनिल विश्वकर्मा चलाता है। दिनांक 31.08.2024 के करीब सुबह 08.30 बजे की बात है मेरा ड्राईबर ऑटो से मोतीनगर तिग्गडा आया व प्रतीक्षालय पर ऑटो खडा करके चाय पीने चला गया और लौटकर देखा तो कोई अज्ञात व्यक्ति ई-रिक्शा नीले रंग का चोरी कर ले गया।

रिर्पोट पर अपराध क्रमांक 976/2024 खंड 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर विश्वनीय सूचना तंत्र स्थापित कर सीसीटीव्ही कैमरा की मदद से तलाश पतारसी के सार्थक प्रयास किये गये।

जो आरोपी शैलू कुशवाहा पिता बलराम कुशवाहा उम्र 20 साल निवासी गांव भोरा थाना मडावरा जिला ललितपुरा उत्तर प्रदेश को दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने घटना को अंजाम देकर ई-रिक्शा कीमती 250000 रुपये की चोरी करना स्वीकार किया। चोरी की गई संपत्ति ई-रिक्शा कीमती 250000 रुपये की आरोपी के कब्जे से जप्ती की गई आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है

चोरी गए ऑटो रिक्शा के आरोपों का पता लगाकर बरामद करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में

1. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर
2. सउनि राकेश भट्ट
3. प्रआर 33 प्रमोद बागरी
4. आर 173 देवेंद्र शुक्ला
5. आर 403 राहुल
6. आर 1460 प्रेम
7. आर 1641 सोमवीर सिंह
8. आर 1241 आतिश मल्लाह
का सराहनीय योगदान रहा

keyboard_arrow_up
Skip to content