पुलिस लाइन सागर में 500 से अधिक पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवार जनो का हुआ स्वास्थ परीक्षण

आज दिनांक 01.12.2024 को पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा के निर्देशन में पुलिस लाइन सागर कैंपस में पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। श्री सुनील कुमार जैन, उप पुलिस महानिरीक्षक सागर, श्री विकाश कुमार शाहवाल , पुलिस अधीक्षक जिला सागर एवं श्री संजीव कुमार उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना जिला सागर के मार्गदर्शनमें डॉ० राय अस्पताल मकरोनिया सागर के मैंनेंजिंग डायरेक्टर श्री आकाश बजाज से समन्वय बनाकर संभाग का पहला NABH मान्यता प्राप्त पुलिस हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम (PHPS) योजना से डॉ० राय अस्पताल सागर के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क इलाज / जाँच केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य तौर पर (1) मेडीसिन विभाग में डॉ. प्रतीक पटेरिया एवं डॉ. राहुल मुखारिया (2) रीढ़ एवं मस्तिष्क रोग विभाग में डॉ. प्रवीण होलकर (3) जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग में डॉ. संतोष राय (4) बाल्य एवं शिशु रोग विभाग में डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान (5) मूत्र एवं किडनी रोग विभाग में डॉ. हर्षल मेश्राम (6) टीवी, दमा एवं छाती रोग विभाग में डॉ. अखिलेश जैन (7) नाक, कान एवं गला रोग विभाग में डॉ. राहुल खांडेकर (8) पेट एवं उदर रोग विभाग में डॉ. राजेश पटेल (9) हृदय रोग विभाग में डॉ. राकेश टीकादर (10) हड्डी एवं घुटना प्रत्यारोपण रोग विभाग में डॉ. अखिलेश जैन (11) कैंसर रोग विभाग में डॉ. विजय कोन्थम (12) बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग में डॉ. मनीष राय (13) प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में डॉ. अनुभा महेश्वर (14) नेत्र रोग विभाग में डॉ. वन्दना डेका (15) ईसीजी, सोनोग्राफी, 2D ईको,  विभाग में डॉ. दीपक सिंह (रेडियो लॉजिस्ट) उपस्थित आये । जिनके द्वारा पुलिस विभाग के करीब 500 से अधिक पुलिस कर्मी एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

स्वास्थ परीक्षण कैंप में सभी तरह की टेस्ट जैसे इको,ईसीजी, सोनोग्राफी आदि निशुल्क किए गए है इस अवसर पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित 500 से अधिक शहर एवं देहात थानों में पदस्थ ,तथा पुलिस लाइन में निवासरत पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों ने अपना स्वास्थ परीक्षण करवाया । रक्षित निरीक्षक श्री नीतेश वायकर ने बताया जिन पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवार जनो को अन्य टेस्ट ,या इलाज की आवश्यकता होगी राय अस्पताल में जाकर  भी करवाने की व्यवस्था करेंगेडॉ राय हॉस्पिटल के 62 प्रशिक्षित स्टाफ कैंप में उपस्थिति रहे जिसमें डायरेक्टर डॉ संतोष राय एवं अन्य सभी डॉक्टर एवं सहायक डॉ  प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ महेश गोस्वामी, डॉ यू एस तिवारी, नर्सिंग स्टाफ कुंती साहू सहायक स्टाफ पंकज नामदेव , भावना ,  मार्केटिंग हेड हीरेन्द्र सिंह तोमर, उमेश रैकवार ,बाबूलाल अहिरवार , आलोक खरे पीआरओ डॉ राय हॉस्पिटल उपस्थित रहे

keyboard_arrow_up
Skip to content