•  पुलिस थाना बण्डा द्वारा 126 लीटर कीमती 70000 रुपए अवैध देशी शराब की जप्त।

  •   अवैध शराब के परिवहन में उपयोग की जाने वाली फोर्ड कम्पनी की कार क्र. एमएच 04 जीडी-9327 को भी किया जप्त।

 

   पुलिस अधीक्षक  सागर द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में अवैध शराब बिक्रय , निर्माण एवं परिवहन  की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था निर्देशों के पालन करवाने हेतु डॉ. संजीव कुमार उइके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना , श्रीमती शिखा सोनी एसडीओपी महोदय बण्डा के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्रय,परिवहन व निर्माण की रोकथाम कर आरोपियो की गिर0 हेतु टीम गठित की गई थी एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 10.08.2024 की रात्रि करीब 03.00 बजे मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छापरी का अभिषेक दांगी अपने एक साथी के साथ स्लेटी कलर की कार से भारी मात्रा में शराब भरकर भडराना तरफ से छापरी तरफ आ रहा है कि, सूचना तस्दीक हेतु मौके पर पहुंचकर तस्दीक किया तो एक कार फोर्ड कम्पनी की फीगो कार क. एमएच 04 जीडी-9327 आती दिखी जो पुलिस की गाडी को देखकर ग्राम छापरी के  कच्चा रास्ता मे से उक्त कार चालक अभिषेक दांगी ने कार को तेज रफ्तार से भगाया जिसका शासकीय वाहन से पीछा किया आगे कच्चा रास्ता होने से उक्त कार कीचड में फस गई तब कार चालक अभिषेक दांगी व उसका साथी अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गये पीछा करने वाले पुलिस स्टाफ द्वारा कार के पास जाकर समक्ष गवाहान के देखा तो कार के अन्दर वाली सीट और उसके नीचे खाली जगह में कुल 14 खाकी कार्टून रखे मिले जिन्हे खोलकर देखा तो प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाव देशी लाल मशाला के रखे मिले कुल 700 पाव 126 लीटर अवैध शराव कीमत 70000रु. की रखी मिली व अवैध शराव परिवहन करते पाये जाने पर फोर्ड कम्पनी की कार क. एमएच 04 जीडी 9327 कीमत 200000रु. की समक्ष गवाहान विधिवत जप्त की गई आरोपी अभिषेक दांगी व उसके साथी के विरुद्ध थाना बण्डा में धारा 34 (2) आव. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारुकी, उनि के.एस. अकुर आर. पुष्पेन्द्र शर्मा, आर. खिलान सिंह आर. बालकृष्ण धुर्वे, आर. मदन पटेल विशेष योगदान रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content