परंपरागत रूप से पुलिस लाइन सागर में की गई शस्त्र पूजा, विजयदशमी के पर्व पर माननीय मंत्री श्री राजपूत, माननीय सांसद सागर एवं वरिष्ठ अधिकारी हुए  शस्त्र पूजा में  समलित

  परंपरा अनुरूप विजया दशमी को सभी जगह शस्त्र पूजा की जाती है, पुलिस लाइन सागर में भी आज विधि विधान से माननीय मंत्री मध्य प्रदेश शासन  श्री गोविंद राजपूत जी ,माननीय सांसद सागर श्रीमती लता वानखेड़े जी, माननीय विधायक सागर श्री शैलेन्द्र जैन की गरिमामय उपस्थिति में शस्त्र पूजा की गई। शस्त्र पूजा में कलेक्टर सागर श्री संदीप जीआर, पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल भी सम्मिलित रहे पूजा उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पुलिस लाइन में शासकीय वाहनों की भी  पूजा की गई इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने कहा शस्त्रों की पूजा हमें धर्म ,कर्म और कर्तव्यो का बोध कराती है । विजयदशमी के पावन पर्व पर उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की आधुनिक भारत एवं आधुनिक मध्य प्रदेश में मध्य प्रदेश की पुलिस को आधुनिक हथियार, शस्त्र उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहे हैं। मंत्री राजपूत ने कहा कि आज विजयदशमी के पर्व पर हम सभी अपने शस्त्रों, वाहनों की पूजा करते हैं इससे हमें अपने कर्मों एवं कर्तव्यों का बोध होता है। मंत्री  राजपूत ने कहा कि आज बड़ा गौरव का दिन है जब मध्य प्रदेश शासन के द्वारा देवी अहिल्याबाई की जन्म जयंती के अवसर पर यह त्यौहार मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शस्त्रों की पूजा करने से हमें साधना एवं कर्तव्य की अनुभूति होती है।

शस्त्र पूजन के बाद मंत्री श्री राजपूत को जवानों के द्वारा हर्ष फायर कर सलामी दी गई । इस अवसर पर  अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक बीना श्री संजीव उईके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिन्हा नगर पुलिस अधीक्षक श्री यश  बिजोरिया, श्रीमती नीलम चौधरी,रक्षित निरीक्षक श्री नीतेश  वायकर  सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे

keyboard_arrow_up
Skip to content