“नशे से दूरी है जरूरी” — विशेष जन-जागरूकता अभियान सानौधा पुलिस ने आयोजित किया कार्यक्रम
पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा निर्देशित “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत सागर जिले में लगातार विभिन्न स्तरों पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री विकाश शाहवाल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सानौधा निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर एवं सहायक उप निरीक्षक प्रीति थापा के द्वारा दिनांक 18/07/25 को हाईस्कूल परसौरिया में पुलिस स्टाफ के अन्य साथियों सहित पहुंच कर नशा मुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सानौधा थाना पुलिस की टीम ने स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे की प्रवृत्तियों से दूर रहने, इसके दुष्परिणामों को समझने तथा समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया। छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए पुलिस अधिकारियों ने नशा करने से होने वाले मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को नशा नही करने की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें उन्होंने संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करेंगे।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सकारात्मक सोच विकसित करना, नशे के खिलाफ मानसिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना तथा समाज में सुरक्षित स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण की स्थापना करना है।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओ की उत्साहपूर्वक सहभागिता देखने को मिली एवं स्कूल प्रबंधन एवं ग्राम के उपस्थित गणमान्य नागरिको द्वारा पुलिस की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की गई।
सागर पुलिस का यह अभियान लगातार आगामी दिनों तक विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों व ग्रामीण क्षेत्रों में भी जारी रहेगा।
“नशे से दूरी — स्वस्थ जीवन की तैयारी पूरी”