“नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड स्थित झुग्गी बस्ती में पहुंचकर किया जन-जागरूकता का महत्वपूर्ण प्रयास
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक पूरे प्रदेश में संचालित “नशे से दूरी, है जरूरी” विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत एसडीओपी बीना श्री नितेश पटेल एवं थाना प्रभारी बीना निरीक्षक श्री अनूप यादव द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। पुलिस टीम के साथ उन्होंने रेलवे स्टेशन रोड स्थित झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में पहुँचकर वहाँ निवासरत लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया।
यह क्षेत्र आमतौर पर समाज के हाशिए पर रह रहे वर्गों का है, जहाँ नशे की लत एवं उससे उत्पन्न पारिवारिक, सामाजिक समस्याएं अधिक देखी जाती हैं। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय पुरुषों, महिलाओं, युवाओं व बच्चों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी, साथ ही सभी को नशा नहीं करने व समाज को नशामुक्त बनाने की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बताया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नष्ट करता है, बल्कि उसके परिवार की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को भी प्रभावित करता है। नशे की आदत कई बार अपराधों को जन्म देती है, जिससे व्यक्ति कानून के जाल में भी फँस जाता है।
एसडीओपी बीना श्री नितेश पटेल द्वारा नशा करने वाले युवाओं से आत्मीय संवाद कर उन्हें नशे से दूर रहने और शिक्षा व रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। थाना प्रभारी अनूप यादव एवं उनकी टीम ने क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हुए यह संदेश दिया कि पुलिस केवल कानून का पालन कराने वाली संस्था नहीं, बल्कि समाज को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी निभा रही एक मानवतावादी संस्था भी है।
यह प्रयास उन संवेदनशील स्थानों पर किया गया है, जहाँ नशे की उपलब्धता व प्रचलन की संभावना अधिक होती है। पुलिस द्वारा ऐसा सीधा संवाद एवं संकल्प दिलाना, जनमानस में विश्वास बढ़ाता है तथा युवाओं को दिशा देने का सशक्त माध्यम बनता है।
सागर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस जन-जागरूकता अभियान को पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उइके मार्गदर्शन में और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है।
“एक नशामुक्त समाज ही एक सशक्त राष्ट्र की नींव है।”
सागर पुलिस — समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर।