“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत पुलिस एवं स्कूली छात्रों द्वारा विशाल जन-जागरूकता रैली का आयोजन
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक चलाए जा रहे विशेष नशामुक्ति जन-जागरूकता अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को थाना नरयावली द्वारा सीएम राइज स्कूल नरयावली के सहयोग से कस्बा नरयावली में विशाल जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में सीएम राइज स्कूल नरयावली के लगभग 400 से अधिक छात्र-छात्राओं, स्कूल स्टाफ तथा पुलिस बल ने भाग लिया। छात्र-छात्राएं हाथों में नशा विरोधी स्लोगन व बैनर लेकर पूरे कस्बे में घूमे और जनमानस को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए इसके खिलाफ आवाज बुलंद की।
रैली का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक श्री कपिल लाक्षाकार द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप निरीक्षक श्री अनिल कुजूर (चौकी प्रभारी जरुवाखेड़ा), सउनि हरिनारायण, मप्रआर 210 केशू मिश्रा, प्रआर 590 सुशील शुक्ला, प्रआर 998 सिकंदर, आर 1452 रविशंकर एवं आर 147 लखन प्रजापति भी उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी श्री कपिल लाक्षाकार द्वारा कस्बे में आयोजित इस रैली को सफलतापूर्वक संचालित किया गया, जिसमें विशेष रूप से 400 से अधिक छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही। रैली के दौरान लोगों से अपील की गई कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने परिवार एवं समाज को भी इसके दुष्प्रभावों से बचाएं।
यह जागरूकता अभियान पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उइके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिंहा के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।
“सशक्त युवा – नशा मुक्त भारत”
सागर पुलिस — जनसेवा,