थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा अवैध पिस्टल के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध हथियार, अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया था, पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशानुसार  अवैध हथियार/अवैध शराब विक्रय व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो के विरूध चालाई जा रही मुहिम के तारतम्य में  अति. पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार सिन्हा के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री यश विजौरिया के नेतृत्व में मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनाँक 31.08.2024 को मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति आईटीआई के पास किसी वारदात करेन की नियत से कमर में पिस्टल खोसें घूम रहा है, मुखबिर के बताये स्थान पर हमराह स्टाफ के जाकर देखा की एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टॉफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछा जिसने अपना नाम गजेन्द्र पिता शेरसिंह लोधी उम्र 23 साल नि० विकोर कला चौकी बरोदिया थाना मालथौन जिला सागर का होना बताया एवं उक्त व्यक्ति की हमराह स्टाफ के तलासी ली गई जो अपनी पेंट की दाहिनी तरफ कमर में एक लोहे की पिस्टल खोसें मिला एवं पिस्टल को खोलकर देखा जो खाली पायी गई। आरोपी गजेन्द्र लोधी से उक्त पिस्टल को रखने के संबंध में लायसेंस का होना पूछा जो नही होना बताया।

आरोपी की गिरफ्तारी और जप्ती-  आरोपी गजेन्द्र लोधी का यह कृत्य अपराध धारा-25.27 आर्म्स एक्ट का दंडनीय पाये जाने से मौके पर समक्ष गवाहान के उक्त आरोपी को गिरप्तार कर एक लोहे की देशी पिस्टल कीमती 25000 रूपये व एक मोबाईल कीमती 5000 रूपये की जप्ती की गई। मौके की कार्यवाही कर मय जप्तशुदा माल हमराही स्टॉफ व गिरफ्तार शुदा आरोपी के थाना वापिस आकर थाना पर अपराध क 974/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

सराहनीय कार्यउक्त आरोपी को यदि पकडा न जाता तो निश्चित ही गंभीर घटना कारित कर देता। सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम– निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर- उनि नंदराम सिंह ठाकुर- सउनि राकेश भटट- प्रआर 33 प्रमोद बागरी- आर 1749 गुडडू शर्मा- आर 993 राजेश यादव।

सागर पुलिस की अपील- पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी अवैध हथियार या अवैध शराब की जानकारी हो कृपया पुलिस कंट्रोल रूम सागर के मोबाइल नंबर 9479997610 पर या संबंधित थाने को सूचित करें आपकी जानकारी गुप्त रखी जावेगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content