थाना बांदरी पुलिस द्वारा 3000 रू. के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया
थाना बांदरी जिला सागर के अपराध क्रमांक 134/24 धारा 363,366,368,376 ताहि 3,4 पॉक्सो एक्ट मे आरोपी मेहरबान पिता कन्छेदी अहिरवार उम्र 21 साल नि.ग्राम मुहली बुजुर्ग थाना बांदरी दिनांक वक्त घटना से फरार था, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के ईनाम उद्घोषणा आदेश क्रमांक पुअ / सागर/ ए.डी./ उद्घोषणा / 139/24 दिनांक 05.06.24 के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 3000 रू. का ईनाम उद्घोषित किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन मे थाना बांदरी पुलिस द्वारा मुखविर मामूर कर आरोपी मेहरबान पिता कछेदी अहिरवार की तलाश पतारसी की गई जिसे दिनांक 10.02.25 को रात्रि मे ग्राम मुहलीबुजुर्ग से गिरफ्तार कर आज दिनांक 11.02.25 मान्नीय न्यायालय खुरई पेश किया गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी बांदरी श्री गजेन्द्र सिंह बुंदेला, उनि मनोज पटैल चौकी प्रभारी रजवांस, आरक्षक 738 देवीदीन, आरक्षक 1548 देवेन्द्र, आरक्षक 961 रामप्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।