थाना खिमलासा पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपियो को किया 48 घण्टे के अंदर गिरफ्तार, बड़े भाई ने ही की थी, छोटे भाई की हत्या

दिनांक 02.11.24 को इंद्रभान दांगी पिता प्रहलाद दांगी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम निवारी व उसके दो लडके जतिन दांगी व सक्षम दांगी के साथ जमीनी विवाद पर उसके ही सगे बडे भाई रघुभान दांगी व उसके लडके सूर्यभान दांगी के द्वारा सिर मे राड एवं डण्डो से मारपीट कर दी थी जिसे मृतक इंद्रभान को व उसके लडके जतिन दांगी व सक्षम दांकी को चोटे लगी थी इंद्रभान दांगी को सिर मे अधिक चोट लगने से उसके लडके जतिन ने अपने अन्य साथी भरत के लडके जतिन दांगी व उसके साथी भरत सिंह ठाकुर के साथ शासकीय अस्पताल खुरई ईलाज के लिये ले गये थे जहा डाक्टर द्वारा इंद्रजीत दांगी को प्रारंभिक इलाज व जांच के बाद मृत घोषित कर दिया था  उक्त घटना  पर थाना खिमलासा पुलिस ने अस्पताल खुरई मे ही धारा 296,115(2),351(2),103,3(5) BNS मे देहाती नालसी कायम कर मामले को जांच मे ले लिया था। उक्त घटना गंभीर होने से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया एवं हालातो से अवगत करवाया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल द्वारा संज्ञात लेते हुये संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ,अति. पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार उईके के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री नीतेश पटेल के द्वारा टीम गठित की गई मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस ने उक्त दोनो आरोपी रघुभान सिंह दागीं व उसके लडके सूर्यभान सिंह दांगी को 48 घण्टे के भीतर बीना अण्डर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर आज न्यायालय पेश किया गया है।

आरोपियो की गिरफ्तारी मे  थाना प्रभारी निरी. नितिन पाल ,सउनि आसिफ अली, आर. ब्रजेश, आर. मलखान, आर. छोटेलाल, आर. दीपक पाण्डे, आर. गौरव, आर. चंद्रशेखर, आर. भानू,आर. जाहर , सायबर आर. सौरभ की महत्वपूर्ण भूमिका रही

keyboard_arrow_up
Skip to content