जैसीनगर पुलिस ने 3000-3000 रूपये के फरार आरोपियों को किया गिफ्तार,

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन मे, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राहतगढ़ के मार्गदर्शन मे सभी फरार आरोपियों की गिरिफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जैसीनगर के अपराध क्रमांक 236/22 धारा 294,323,324, 341,325,326,506,34 ताहि के घटना दिनांक से ही फरार आरोपी शिवकांत पटेल पिता रोहित पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम हफसिली थाना बेग़मगंज जिला रायसेन और संतोष पटेल पिता धरमदास पटेल उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम वीरपुर थाना बेग़मगंज जिला रायसेन को आज दिनांक 17/12/24 को उनके निवास स्थान  से गिरिफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को न्याययिक अभिरक्षा पर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी जैसीनगर उनि रामदीन सिंह,प्रआर सतीश श्रीवास्तव,प्रआर केके यादव,प्रआर. सौरभ रैकवार,आर.जीतेन्द्र रजक,आर.शशांक राजपूत,आर.विनोद सिंह,आर.संदीप सोलंकी, की सराहनीय भूमिका रही.

keyboard_arrow_up
Skip to content