जिला सागर में विशेष अभियान ” सेफ क्लिक ” सायबर जागरूकता कार्यक्रमो का व्यापक स्तर पर आयोजन जारी

आज दिनांक 10-02-2025 को कुल 11 कार्यक्रम आयोजित कराये जाकर करीब 1020 लोगो को किया गया जागरूक

 

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों पर विशेष अभियान ” सेफ क्लिक” व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में डॉ संजीव कुमार उइके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना एवं अति. पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिन्हा के मार्गदर्शन में जिला सागर में शहर एवं ग्रामीणजनो को थाना स्तर पर कार्ययोजना अनुसार स्कूल, कॉलेज आदि शैक्षणिक संस्थानों व अन्य. सार्वजनिक व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सायबर अपराधों एवं इससे सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला सागर में आज दिनांक 10 फरवरी 2025 को अभियान में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न थानो के माध्यम से कुल 11 कार्यक्रम आयोजित किये गये एवं लगभग 1020 लोगो को जागरुक किया गया। आमजन को सायबर जागरूकता संबंधी ऑडियो एवं पोस्टर के माध्यम से आमजन को सायबर अपराधों एवं इससे सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है कि किसी के साथ जब भी कोई साइबर फ्रॉड की घटना होती है, तो तत्काल इसकी शिकायत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 एवं www.cybercrime.gov.in पर दर्ज कराए इस दौरान लोगों को साइबर जागरूकता संबंधी पोस्टर पंपलेट वितरित कर साइबर अपराधों से बचने के लिये आवश्यक सावधानी बरतने की समझाईस दी गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content