जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले आदतन अपराधी को थाना गोपालगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल द्वारा जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, आदतन अपराधियों, निगरानी बदमाशों एवं जिला बदर आरोपियों पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा के कुशल निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ललित कश्यप के मार्गदर्शन में थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

दिनांक 29 अप्रैल 2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक जिला बदर आरोपी सन्नी उर्फ शरद शर्मा पिता श्री ओमप्रकाश शर्मा, निवासी रिमझिरिया, थाना गोपालगंज, जिला सागर, वर्तमान में थाना गोपालगंज क्षेत्र में अवैध रूप से भ्रमण कर रहा है। प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना गोपालगंज पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में दबिश दी गई, जहां आरोपी को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा गया। प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि आरोपी जिला दण्डाधिकारी महोदय सागर द्वारा पारित जिला बदर आदेश का स्पष्ट उल्लंघन कर रहा था। अतः आरोपी के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 223 एवं मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि आरोपी एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध थाना गोपालगंज में विभिन्न गंभीर धाराओं में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में आमजन के बीच सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हुई है एवं अपराधियों में कानून का भय स्थापित हुआ है।

उक्त सराहनीय कार्यवाही में सम्मिलित पुलिस टीम में–निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी, गोपालगंज सउनि श्री डी.एस. मरावी, प्रधान आरक्षक मणीशंकर मिश्रा, प्रधान आरक्षक अंसार खान, प्रधान आरक्षक दीपक व्यास, प्रधान आरक्षक सुजीत चौरसिया, आरक्षक अनुराग वैद्य, आरक्षक सचित गुप्ता, आरक्षक अंकित तिवारी, एवं महिला आरक्षक वर्षा कुंवर का सक्रिय, तत्पर एवं सराहनीय योगदान रहा।

 जिला पुलिस बल, सागर द्वारा ऐसे ही अपराधियों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content