चोरी के मामले में पुलिस की बड़ी सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार, एक अपचारी बालक अभिरक्षा में

  थाना खुरई ग्रामीण की पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें चोरी हुए सोना चाँदी के जेवरात सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, और एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया गया है।

फरियादी सुमरन पिता थानसिंह लोधी ने थाने में रिपोर्ट की थी कि, दिनाँक 19-20/08/24 की दरम्यानी रात्री में अज्ञात चोर ने उनके घर में घुसकर एक वीवो कम्पनी का मोबाईल और 800 रूपये नगदी चोरी कर लिए थे।

पुलिस की कार्यवाही पुलिस ने मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विवेचना शुरू की और आरोपी राजू पिता लखन रैकवार उम्र 19 साल निवासी गढ़ोला जागीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार की और बताया कि उसने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर चोरी की थी। सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर दिनाँक 17.08.24 की रात्री में ग्राम बनहट के रघुवीर कुर्मी के घर में अन्दर घुसकर सोना चांदी के जेबरात तथा नगदी चोरी करना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपी से चोरी गया मोबाईल और सोना चाँदी के जेवरात बरामद किए और अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया गया। कुल मिलाकर 105000 रूपये का मसरूका बरामद किया गया है।

पुलिस टीम का योगदानइस कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि धनेन्द्र यादव और उनकी टीम प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार प्रधान आरक्षक अमर तिवारी,प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह राजपूत प्रधान आरक्षक रमेश कुमार कुलकर्णी, प्रधान आरक्षक गनेशराम भारती, आर. 1411 हाकिम, आर. 908 डालसिंह आर. 1843 संजय जाट, आर. 887 सतेन्द्र निगम दिनेश, लोकेन्द्र, का अहम योगदान रहा है। पुलिस टीम ने अपनी सूझबूझ और मेहनत से इस मामले को सुलझाया है।

keyboard_arrow_up
Skip to content