थाना केंट जिला सागर क्षेत्रातंर्गत दिनांक 04.07.24 को फरियादी बबली पति हरदेव सोनकर उम्र 50 साल नि. ग्राम बरारू थाना केंट ने 02 अज्ञात महिलाओं द्वारा आटो में बैठकर घर आते समय रास्ते में मौका पाकर बैग की चेन खोलकर सोने के जेवरात कीमती करीबन 350000/- रूपये के चोरी कर लेने की रिपोर्ट पर अपराध क्र 393/24 खण्ड 305 (बी) भा.न्या.सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं हालत वरिष्ठ अधिकारियों को बताकर मार्गदर्शन प्राप्त किया गया, चोरी करने वाली अज्ञात महिलाओं का पता लगाना हेतु हर संभव प्रयास करते हुए सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया एवं इसी क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम थाना प्रभारी मनीष सिंघल प्र.आर. 1071 बिक्रम 244 मणीशंकर मिश्रा प्र.आर. 93 नीरज बांगर प्र.आर. 932 हरीराम आर. 1185 आशीष यादव आर. 1562 सौरभ गुप्ता आर. 514 निशांत रावत म.आर. अंजूलता, खेमा, अभिलाषा, महिला सैनिक शारदा, प्रभा, देवका का गठन किया गया, टीम द्वारा किए गए प्रयासों के फलस्वरूप  मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर मय शासकीय वाहन के रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान मरियम चौक के पास बाछलोन रोड थाना केंट सागर पहुंचकर सूचना की तश्दीक किया सूचना की तश्दीक पर एक कार स्विफ्ट एचआर 29 बी ए 6772 संदिग्ध हालत में मिली जिसमें दो महिला एवं दो पुरूष थे जिनसे सूझबूझ से पूछताछ करने पर आरोपी पूजा पति रोहन कुशवाहा उम्र 29 साल, 2 रोहन पिता विजयपाल कुशवाहा उम्र 23 साल, 3 बबीता पति धर्मेन्द्र कुशवाहा उम्र 24 साल, 4 विकास पिता श्रीचंद कुशवाहा उम्र 21 साल सभी नि. नरहावली (नरहौली) थाना छायसा फरीदावाद हरियाणा ने दिनांक 04.07.24 को चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपी रोहन कुशवाहा और पूजा कुशवाहा से एक सोने का हार बजनी करीब 20 ग्राम कीमती करीब एक लाख बीस हजार रूपये एक सोने की कनचढ़ी झुमकी बजनी करीब 14 ग्राम कीमती करीब एक लाख साठ हजार रूपये की साल आरोपी विकास कुशवाहा और बबीता कुशवाहा से एक सोने का हार बजनी करीब 20 ग्राम कीमती करीब एक लाख साठ हजार रूपये कुल कीमती लगभग 350000, तीन लाख पचास हजार एवं एक स्विफ्ट कार कीमती करीब पांच लाख रूपये की जप्त किया गया। आरोपियान को बिधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा से उक्त सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष सिंघल प्र.आर. विक्रम , प्रधान आरक्षक मणीशंकर मिश्रा प्र.आर. नीरज बांगर प्र.आर.  हरीराम आर. प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार , आशीष यादव आर.  सौरभ गुप्ता आर.  निशांत रावत म.आर. अंजूलता, खेमा अभिलाषा महिला सैनिक शारदा प्रभा देवका की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content