थाना सानौधा में वृक्षारोपण अभियान, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल

आज दिनांक 10/0725 को थाना सानौधा परिसर में पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी श्री भारत सिंह ठाकुर के निर्देशन में किया गया।

वृक्षारोपण के इस पुनीत कार्य में थाना स्टाफ के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत थाना परिसर में नीम, पीपल, अमरूद, आम, अशोक सहित अन्य प्रजातियों के पौधे रोपे गए।

विशेष बात यह रही कि प्रत्येक स्टाफ सदस्य को कुछ–कुछ पौधे चिन्हित कर, उन्हें सुरक्षित रखने एवं बड़ा करने की व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि रोपे गए पौधे सिर्फ प्रतीकात्मक न रहकर भविष्य में घने, हरे-भरे पेड़ों के रूप में फलें-फूलें।

थाना प्रभारी श्री भारत सिंह ठाकुर द्वारा सभी कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश भी दिया गया और इस तरह के प्रयासों को नियमित रूप से जारी रखने की बात कही गई।

थाना सानौधा पुलिस का यह सराहनीय प्रयास निश्चित रूप से समाज में हरियाली, पर्यावरण चेतना और सामूहिक ज़िम्मेदारी की भावना को मजबूती प्रदान करेगा।

keyboard_arrow_up
Skip to content