एक पहल शक्ति से सुरक्षा की ओर (सामुदायिक पुलिस योजना के द्वारा आयोजित सृजनः किशोर सशक्तिकरण सामुदायिक कार्यक्रम हुआ समापन)
पुलिस मुख्यालय भोपाल (म.प्र.) द्वारा संचालित एक पहल शक्ति से सुरक्षा की ओर अंतर्गत सामुदायिक पुलिस योजना के द्वारा आयोजित सृजनःकिशोर सशक्तिकरण सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन एंव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा एंव श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री ललित कुमार कश्यप के मार्गदर्शन मे एंव थाना प्रभारी केंट श्री रोहित डोंगरे एवं निरीक्षक आनंद सिंह एवं युवा विकास मंडल की अध्यक्ष प्रर्मिला मौर्य एंव उनकी टीम के नेतृव्य में हुलासीराम मुखारिया उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला सादर केंट थाना केंट जिला सागर में दिनांक 24 मई 2025 से 10 जून 2025 तक संचालित किया गया, जिसमें करीबन 94 बालक बालिकाओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया जिसमें नशा मुक्ति जागरूकता, पाक्सो एक्ट, गुड टच बैड टच, ताईक्वांडो, योगा, खेल खेल में मानसिक विकास, साईबर अपराधों से सुरक्षा एंव उपाय जैसे कईविषयो पर प्रशिक्षण दिया गया हैं । कार्यक्रम समापन पर बालिक बालिकाओं द्वारा कई प्रस्तुतिया नशा मुक्त, ताईक्वांडो, महिला सुरक्षा पर दी गई । जिनका उत्साहवर्धन पुलिस एंव युवा विकास मंडल के पदाधिकारियों द्वारा किया गया है
सामुदायिक पुलिसिंग एक ऐसा कार्यक्रम है जो पुलिस और समुदाय के बीच संबंध स्थापित करता है। यह पुलिस के लिए समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत और संबंध बनाने का अवसर प्रदान करता है। इससे पुलिस को समुदाय की समस्याओं और चिंताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है और समुदाय के लोग पुलिस के प्रति अधिक विश्वास और समर्थन करने लगते हैं।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे सामुदायिक पुलिस योजना के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य पुलिस एवं समुदाय के बीच विश्वास और सहयोग बढाना, अपराध से संतर्कता एवं रोकथाम, समुदाय में सुरक्षा में सुधार, अपराध और सामाजिक अव्यवस्था को कम करना हैं ।