आज दिनांक 07-10 24 को भी हुए सागर जिले में मैं भी हूं अभिमन्यु अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम

“मैं हूं अभिमन्यु अभियान” के अंतर्गत सागर शहर में महिला सुरक्षा के संबंध में लोगो को जागरूक करने हेतु  अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल  के कुशल निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा  व उप पुलिस अधीक्षक प्रभारी महिला सुरक्षा शाखा श्री अजय सनकत , के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान “मैं भी अभिमन्यु“ कार्यक्रम दिनांक 03 अक्टूबर 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक चलाया जा रहा है।

आज दिनांक 7-10-24 को ‘‘मैं हूं  अभिमन्यु‘‘के तहत सागर जिले में  थाना रहली अंतर्गत मैराथन दौड़, नुक्कड़ नाटक, थाना बांदरी में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । इसी क्रम में थाना बहेरिया अंतर्गत इंदागांधी, शास0इंजीनियरिंग काॅलेज, थाना मकरोनिया अंतर्गत शास0 उ0मा0विद्यालय रजाखेड़ी, थाना गोपालगंज अंतर्गत जैन हाई स्कूल बस स्टेण्ड सागर,  महिला थाना द्वारा मा सरस्वती विद्यालय, नेताजी सुभाष चन्द्रबोस आवासीय छात्रावास, थाना केन्ट अंर्तत डीएनसीबी स्कूल, थाना शाहगढ़ अंतर्गत अभिनव विद्या मंदिर, कस्तूरबा बालिका छात्रावास, थाना छानबीला अंतर्गत हाई स्कूल छानबीला, थाना नरयावली अंतर्गत सीएम राईज स्कूल, थाना सानोधा अंतर्गत शास0उ0मा0विद्यालय ग्राम डुंगासरा, थाना मालथौन अंतर्गत ग्राम सरस्वती शिशु मंदिर, थाना गौरझामर अंतर्गत कन्या हाई स्कूल, थाना बण्डा अंतर्गत सेंट जोसफ काॅवेंट स्कूल बण्डा में बालक/बालिकाओं को अभिमन्यु अभियान के उद्देश्य से अवगत कराया गया। बाल्यकाल से ही पुरूषों में लैंगिक समानता एवं एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना जाग्रत की जानी चाहिये। उसी प्रकार अभिभावकों को भी अपने बालक को बाल्यकाल से ही सामाजिक,नैतिक मनोवैज्ञानिक एवं कानूनी ज्ञान दिया जाकर जागरूक किया जाना, महिलाओं के प्रति विशेष सम्मान की भावना जाग्रत की जाकर महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता  बनाना चाहिये, शिक्षा के माध्यम से विभिन्न अपराधों की जानकारी दी जाकर उनके दुष्परिणाम से अवगत कराना, समय-समय पर बालको के क्रियाकलापों का आकलन किया  जाकर उनके दुष्परिणामों से ,प्रारंभिक अवस्था से ही प्रत्येक महिला के प्रति सम्मान एवं आदर का दृष्टिकोण रखने हेतु प्रोत्साहन ,यूवा वर्ग को महिला अधिकारों के प्रति अवगत कराया जाकर महिलाओं को अपने विचार रखने की स्वतंत्रता एवं उनके विचारों के प्रति सम्मानजनक भाव रखने , वर्तमान में तकनीक के दुरूपयोग से बचने  एवं आपराधिक कृत्य से दूर रहने, गुड टच बेड टच,  सायबर कानूनों, इत्यादि की जानकारी दी गई  कार्यक्रम में बालक बालिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया । अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया ।

keyboard_arrow_up
Skip to content