चौकी कर्रापुर थाना बहेरिया अंतर्गत पुलिस ने चोरी के आरोपीगण को किया गिरफ्तार चोरी हुए कुल 14 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी को भेजा जेल

पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं पंजीबद्ध अपराधों के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल मशरूका बरामद करने हेतु निर्देश जारी किये गये थे, निर्देशों के पालन में श्री लोकेश कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर, श्रीमती नीलम चौधरी नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के चोरी की घटनाओं की रोकथाम व चोरी गये मशरुका बरामदगी कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चौकी स्तर पर टीम का गठन किया गया, इसी दौरान दिनांक 28.09.2024 को फरियादी पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर निवासी ग्राम केथौरा थाना बंडा द्वारा रिपोर्ट लेख कराई गई कि दिनांक 26.09.2024 को रात के समय श्री सिंह के ढाबे पर खाना खाते समय किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके रेडमी मोबाइल को चोरी कर लिया है उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 341/24 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना मुखबिर की सूचना पर अपाचे गाड़ी क्रमांक MP15 ND 0223 पर सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ की जो आरोपीगण अमित पटेल पिता मनोज पटेल उम्र 25 साल एवं पवन पटेल पिता संतोष पटेल उम्र 24 साल दोनों निवासी कर्रापुर के मेमोरेंडम के आधार पर रेडमी कंपनी का मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। इसके अलावा दोनों आरोपियों ने बताया कि इसके पूर्व भी उनके द्वारा अपने साथियों रवि मिश्रा,आनंद अहिरवार,वीरेंद्र पटेल, छोटू अहिरवार सभी निवासी कर्रापुर के साथ मिलकर वीवो, ओप्पो, इंफिलिक्स, लावा व अन्य कंपनियो के 13 मोबाइल सभी मोबाइल कीमती करीबन 150000 रुपए भी चोरी किए हैं जो आरोपी अमित पटेल से जब्त किए गए हैं। जिसमें वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित पटेल को माननीय न्यायालय के आदेश पर केंद्रीय जेल सागर में निरूद्ध कराया गया अन्य आरोपी पवन पटेल,आनंद अहिरवार पिता बाबू अहिरवार उम्र 21 साल, रवि मिश्रा उम्र 28 साल दोनों निवासी कर्रापुर से पूछताछ की जा रही है।
साथ ही फरार आरोपी वीरेंद्र पटेल और छोटू अहिरवार की तलाश जारी है।
अपराध कार्य प्रणाली आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपीगण देर रात में हाईवे के आसपास बने ढावों,होटल और कंस्ट्रक्शन कैंपो के बाहर सो रहे लोगों से पहले गुटका आदि की मांग करते और व्यक्ति को सोता हुआ पाकर उनका मोबाइल चोरी कर लेते थे।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक आदिल खान, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भूपेंद्र विश्वकर्मा, स उ नि देवेंद्र दुबे, वरिष्ठ आरक्षक हेमंत मरावी, आरक्षक काशीराम अहिरवार, आरक्षक हेमराज सेन, आरक्षक प्रहलाद सिंह एवं का.प्र.आ. सौरभ रैकवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content