थाना बन्डा पुलिस ने हत्या के अज्ञात आरोपी को किया गिरफ्तार

दिनांक 14.09.24 को फरियादिया श्रीमति मालती पति शिवराज लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम पिपरिया चौदा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि, ग्राम पिपरिया चौदा में मेरे पति शिवराज लोधी की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है। रिपोर्ट से थाना बन्ड़ा में अप.क्र. 776/24 धारा 103(1) बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया । दोरान विवेचना के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। एफएसएल टीम , डाग स्काड ,फ्रिंगर प्रिन्ट टीम द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किये गये। विवेचना एंव परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर संतोष लोधी नि- गूगरकलाँ थाना बटियागढ द्वारा दिनांक वक्त घटना को अपने चाचा ससुर शिवराज लोधी नि- पिपरिया चौदा की हत्या कारित करना पाया गया ।

श्रीमान विकाश कुमार शाहवाल पुलिस अधीक्षक महोदय सागर, श्रीमान संजीव कुमार उईके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महो. बीना सागर ,श्रीमति शिखा सोनी अनुविभागीय अधिकारी बन्डा के मार्गदर्शन में संदेही आरोपी संतोष लोधी की पतारसी हेतु टीम गठित की गई। आरोपी संतोष पिता रूपसिंह लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम गूगरा कलां थाना बटियागढ जिला दमोह म. प्र. को तलाश कर पूछताछ कर मेमोरेण्डम लेख किया जिसने हत्या कारित करना स्वीकार किया।

आरोपी संतोष पिता रूपसिंह लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम गूगरा कलां थाना बटियागढ को दिनांक 23.09.24 के 14.05 बजे गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय बन्डा पेश कर जे.आर. प्राप्त किया गया बाद आरोपी को उप जेल बन्डा दाखिल किया गया ।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारूकी ,उनि धर्मेन्द्र सिंह , प्र.आर. 55 प्रदीप प्र.आर. 260 भोलानाथ, प्र.आर. 491 जिनेन्द्र प्र.आर. 776 राकेश यादव, आर. 1126 खिलान, आर. 1041 मदन पटैल ,आर. 1164 पुष्पेन्द्र शर्मा, 520 दुर्गेश सोनी,आर. 461 सतीश राज ,आर. 897 धनीराम , आर. 414 दुर्गेश पटैल , आर. 1845 राहुल एंव सायवर सेल के प्र.आर.398 सौरभ रैकवार , आर. 1105 हेमेन्द्र सिंह का योगदान रहा ।

keyboard_arrow_up
Skip to content