थाना केसली पुलिस ने मोटर सायकल चोरों को गिरफ्तार कर 23 मोटर सायकल की बरामद
सागर जिला क्षेत्रांतर्गत विगत कुछ दिनो से मोटर साइकिल चोरी होने की घटनायें लगातार होने से पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा समस्त थाना प्रभारी को मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था।
निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय पर मोटरसाइकिल चोरों का पता लगाने हेतु समस्त प्रकार के प्रयास किया जा रहे थे, इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक बीना डॉ. संजीव उईके, अति. पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवरी शशिकांत सरयाम के मार्गदर्शन में चोरी गये मसरूका एवं अज्ञात चोरों की तलाश हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई थी, इसी बीच लगाए गए विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कुछ अज्ञात मोटर साइकिल चोर केसली बाजार में मोटर साइकिल चोरी करने की फिराक में घूम रहे है सूचना प्राप्त होने पर हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे जहां दो संदेही मिले जिनसे पूछताछ किया जिन्होने अपना नाम सतीष उर्फ छोटू पिता प्रकाश ठाकुर उम्र 24 साल निवासी धवई थाना केसली, रामजी उर्फ परषोत्तम पटैल पिता हरीराम पटैल उम्र 32 साल निवासी सरसला (केरपानी) थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर का होना बताया, जिनसे सूक्ष्मता से पूछताछ किए जाने पर अपने साथियो के साथ केसली एवं केसली के आसपास के क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी कर केसली क्षेत्र के आसपास के जंगल में छिपाकर रखना बताया एवं अन्य जगहों से मोटर साइकिल चोरी कर जंगलो में छिपाकर एवं कुछ मोटर साइकिलें चरगुंवा, शहपुरा, गोटेगांव में अलग अलग जगहो मे रखना बताया तथा ज्यादा संख्या मे मोटर साइकिल एकत्रित हो जाने पर बाहर ले जाकर बेचना बताया जो आरोपियों के कब्जे से कुल 23 मोटर साइकिले अलग अलग कंपनियों की कीमती करीबन 08 लाख रूपये की नये कानून के तहत खंड 303(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं खंड 35 (1) (ई) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के अंतर्गत जप्त की गयी तथा आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी केसली एवं थाना केसली स्टाफ, सागर से प्रधान आरक्षक अमर तिवारी प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार, थाना देवरी से आर. आशीष. आर. मनीष एवं जीआरएस केसली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।