80 बर्षीय महिला के अंधेकत्ल का थाना बण्डा पुलिस ने किया पर्दाफाश

थाना बण्डा जिला सागर में दिनांक 28/09/2024 को ग्राम सिसगुंवा में मर्ग की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस मौका पर पहुंची घटना सत्य पाये जाने पर सूचनाकर्ता हेमराज पिता तिलकसींग गौड उम्र 20 साल निवासी सिसगुंवा ने दिनांक 27/09/2024 एंव 28/09/2024 की दरर्मियानी रात्रि में इसकी बडी नानी श्यामरानी पति स्व० नत्थू सींग गौड उम्र 80 साल निवासी सिसगुंवा की उनके निवास स्थान पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिर, चेहरा एंव शरीर में चोटे पहुंचाकर कर हत्या करना वताया, जो रिपोर्ट पर अपराध धारा 103 (1) बीएनएस का मामला पंजीवध्द किया गया।

घटना के समस्त घटनाक्रम श्रीमान् विकास कुमार शहवाल भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक महोदय सागर को अवगत कराते हुये उनके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश एवं श्रीमान् अति० पुलिस अधीक्षक महोदय बीना श्री संजीव कुमार उइके एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदया बण्डा श्रीमति शिखासोनी से मार्गदर्शन प्रदाय करते हुये एफ.एस.एल मोवाइल यूनिट के प्रभारी, डॉगस्कावड, फिंगरप्रिंट के प्रभारीगणो द्वारा संपूर्ण घटनास्थल ग्राम सिसगुंवा का निरीक्षण भी किया गया। प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत घटना की सत्यता की पतारसी हेतू अथक एंव सतत रूप से प्रकरण की विवेचना अंतर्गत यह तथ्य परिलक्षित हुये कि घटना उपरांत ग्राम सिसगुंवा के सरमन गौड को गांव में नहीं देखा गया है जो व्यक्ति पर ग्रामवासी एंव मृतिका के परिजनो द्वारा संदेह व्यक्त करने एंव उसका घटना उपरांत ग्राम सिसगुंवा से भाग जाना एंव घटना दिनांक उपरांत अपने मोवाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने से उसका आचरण संदेहस्पद होने से थाना स्तर पर पुलिस अधिकारी/कर्मचारियान की टीमें गठित कर संदेही सरमन की तलाश में कटनी, बीना, भोपाल, सागर, पथरिया रेल्वे स्टेशन व मिलने के संभावित स्थानो पर भेजी जाने पर दिनांक 03/10/24 को जानकारी प्राप्त हुई कि सरमन गौड पिता सूरत गौड निवासी सिसगुंवा को शाहपुर से सिसगुंवा पैदल जाते देखा गया है। जो काफी मेहनत व मुसक्कत से संदेही को अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गयी जिसके द्वारा घटना दिनांक को मृतिका का बलात्कार कर हत्या करना बताते हुये घटना में प्रयुक्त पत्थर सरकारी कुंआ में फेंकना बताया जो ग्रामवासीयान के सहयोग से कुंआ को खाली कराया जाकर पत्थर को बरामद किया गया है। उक्त तथ्यो एंव प्राप्त साक्ष्यो के उपरांत आरोपी के विरूध्द प्रकरण में वैधानिक/विधिसमम्मत कार्यवाही की गयी है।

 

हत्याकांड के पर्दाफाश मेंउल्लेखनीय/ सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी बण्डा निरीक्षक नसीर फारूकी, थाना प्रभारी विनायका उपनिरीक्षक राकेश राजपूत, चौकी प्रभारी बरा उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक संजय वघेल, उपनिरीक्षक केएस ठाकुर, प्रधान आरक्षक भोलानाथ यादव, वीर विक्रम सिंह, अनुराग चौधरी, प्रदीप राजपूत, राकेश यादव, रामनिवास आरक्षक दुर्गेश सोनी, खिलान सिंह, सतीश राज, पुष्पेन्द्र शर्मा, राहुल पटैल, धनीराम अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content