थाना बण्डा पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर लूट के आरोपीयो को किया गिरफ्तार लूटी गई मो.सा. बरामद कर आरोपियो को भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं पंजीबद्ध अपराधों के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल मशरूका बरामद करने हेतु निर्देश जारी किये गये थे, निर्देशों के पालन में डॉ. संजीव कुमार उइके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना, श्रीमती शिखा सोनी एसडीओपी बण्डा के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के चोरी की घटनाओं की रोकथाम व चोरी गया मशरुका बरामदगी कर आरोपियों कीगिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया, उसी दौरान दिनांक 27.09.2024 को फरियादी बखत सिंह पिता रघुनाथ सिंह यादव निवासी ग्राम निहानी द्वारा रिपोर्ट लेख कराई गई, कि दिनांक 26.09.2024 को ग्राम निहानी ताजे समय शाम क्वायला पेट्रोल पंप के आगे पुलिया के पास सागर-छतरपुर मेन रोड बण्डा पर तीन नफर अज्ञात व्यक्तियो द्वारा फरियादी से मारपीट कर मो.सा. टीव्हीएस स्पोर्ट कम्पनी की रजिस्टेशन क. एचआर 72 डी-1207 व नगद 2000 रु. व एक रेडमी कमपनी को मोवाइल कीमत 5000रु. की लूठ की गई है, थाना बण्डा में प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए अज्ञात ०३ नफर आरोपियो के विरुद्ध धारा 309(4),309(6) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के अज्ञात 03 नफर आरोपियो की तलाश पतारसी हेतु थाना पर टीम गठित कर सघन वाहन चैकिंग लगाई जाकर चैंकिग की गई जो उक्त फरियादी की मो.सा. क. एचआर 72 डी- 1207 ग्राम कांटी तरफ जाने की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त मो.सा. का पीछा कर घेराबंदी कर उक्त मोटर सायकल चालक से मो.सा. के संबंध में पूछतांछ की गई जिसने अपना नाम आकाश अहिरवार पिता रमफू उर्फ रामप्रसाद अहिरवार उम्र 20 साल व साथ में बैठे व्यक्ति का नाम हेमराज अहिरवार पिता नन्नेभाई अहिरवार, दीपक उर्फ आशीष अहिस्वार पिता गनेश अहिरवार सभी विनासी वार्ड क.15 बण्डा का होना बताया व उक्त भोसा. ग्राम क्वायाला के पास प्रेटोल पंप के आगे ग्राम निहानी के बखत सिंह यादव से मारपीट कर छीनना बताया तव बारीकी से पूछतांछ कर फरियादी बखत सिंह यादव का रेडमी कम्पनी को मोवाइल नगद 2000रु. व किराने का कुछ सामान आरोपियों के कब्जे से समक्ष गवांहान उपरोक्त के जप्त किया गया कुल मशरुका 29000रु. का जप्त कर आरोपयो को विधिवत गिर किया गया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारुकी, उनि. के.एस. ठाकुर, सउनि भारत सिंह, प्र.आर. दिलीप अग्निहोत्री आर. पुष्पेन्द्र शर्मा, आर. राहुल पटेल आर. सतीश राज आर. धनीराम अहिरवार आर. खिलान आर. मनीष यादव का विशेष योगदान रहा।