जैसीनगर पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्पात मचाकर तोड़फोड़ करने व डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शाहवाल द्वारा जुआ, सट्टा, अवैध शराब, व सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार सिन्हा,एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय राहतगढ़ के मार्गदर्शन में थाना जैसीनगर पुलिस द्वारा अप. क्र. 192/24 धारा 296,115(2),132,221,324,351(2),3(5) बीएनएस के आरोपी मनमोहन परिहार पिता रणवीर सिंह परिहार उम्र 27 वर्ष निवासी तारीचर खुर्द थाना सेंदरी जिला निवाड़ी और गोकल पटेल पिता भागोनी पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मोठी थाना बांदरी जिला सागर को आज दिनांक 04.09.2024 को गिरिफ्तार कर माननीय न्यायालय सागर पेश किया जो माननीय न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया।
घटना का विवरण – फऱियादी डॉ सुधीर साहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैसीनगर ने थाना उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट लेख कराया कि मै आज दिनांक 04/09/24 को ड्यूटी पर था उसी समय उसी समय दो लड़के अस्पताल में आये और उन्होंने मेरे से पूछा कि सोभाराम अहिरवार कहाँ है तो मैंने उनको बताया कि वो अभी ड्यूटी पर नहीं हैं तो दोनों लड़के माँ, बहिन की गलियां देने लगे मैंने उनको गाली देने देने से मना किया तो दोनों मेरी कालर पकड़ कर मेरे साथ मारपीट करने लगे हल्ला सुनकर स्टॉफ ने आकर बीच बचाव किया तो दोनो ने वही पर खड़ी मेरी चार पहिया गाड़ी के कांच तोड दिए फिर मैंने पुलिस को फोन लगाया और पुलिस मौके पर आ गयी।
उपरोक्त कार्यवाही में उनि रामदीन सिंह थाना प्रभारी जैसीनगर,उनि देवसिंह मराबी, प्रआर सतीश श्रीवास्तव,प्रआर कृष्णकुमार यादव,आर संदीप रैकवार ,आर जितेन्द्र रजक, आर काज़ी का विशेष योगदान रहा।