24 घंटे में हत्या के प्रयास के आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना का विवरण:– दिनांक 07.07.2025 को थाना पर सूचना प्राप्त हुई की राजेश पिता रामप्रसाद बंसल उम्र 40 साल निवासी सुल्तानगंज जिला रायसेन हाल निवासी तुलसी नगर वार्ड जिला सागर को अफसरा टाकीज के पास दो व्यक्तियों द्वारा चाकू से गंभीर रूप से मारपीट कर दी है जिससे फरियादी को पेट में, जांघ में एवं शरीर के अन्य नाजुक भागों में गंभीर चोटें आई हैं यदि प्राथमिक उपचार नहीं मिला तो घायल की जान जा सकती है ।
थाना प्रभारी कैंट रोहित डोंगरे द्वारा के निर्देशानुसार तत्काल थाना से पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर घायल को घटनास्थल से प्राथमिक उपचार देते हुये प्राईवेट वाहन की मदद से राजेश बंसल को इलाज हेतु बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में भर्ती कराया गया, आहत राजेश की ओर से अनीता सेन निवासी सुल्तानगंज जिला सागर द्वारा आरोपी कपिल बंसल एवं एक अन्य नाबालिक अपचारी के विरोध थाना कैंट जिला सागर में एफआईआर दर्ज कराई गई फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपीगम पर एक राय होकर हत्या का प्रयास करने, गाली गुफ्तार करने संबंधी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही शुरू की गई ।

 

पुलिस का सराहनीय भूमिका – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन एंव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री लोकेश सिन्हा एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री ललित कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में आरोपीगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई जो पुलिस टीम द्वारा लगातार तकनीकी विश्लेषण एंव मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये प्रकरण के सभी आरोपीगण कपिल बंसल एवं एक अपचारी नाबालिक को गठित टीम को आरोपीगण को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई हैं । आरोपी एवं अपचारी को संबंधित माननीय न्यायालय पेश किया गया जिन्हे केन्द्रीय जेल सागर एवं बाल संप्रेषण गृह सागर में दाखिल किया गया है ।
सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी केंट श्री रोहित डोंगरे, उनि के एल ठाकुर, उनि संजय बामनिया आर. भानू प्रताप चौधरी,अमन, श्रीकांत चौबे, विनोद यादव, रोहित पटैल, विशाल रावत का सराहनीय योगदान रहा हैं।

keyboard_arrow_up
Skip to content