दिनाँक 18.06.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में मे अवैध हथियार/अवैध शराब विकय व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो के विरूध चलाई जा रही मुहिम के तारतम्य मे मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनाँक 18.06.24 को मुखबिर की सूचना तस्दीक हेतु हमराह के रुचि ढाबा के पास भोपाल तरफ जाने वाली रोड पर घेराबंदी कर खड़े हो गए, जो थोडी देर बाद एक व्यक्ति बिना नंबर की सफेद स्कूटर उसमें आगे नीले रंग का थैला एवं सफेद बोरी रखे आता दिखा, जिसे हमराही स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर रोक कर नाम पात पूछा जिसने अपना नाम सचिन उर्फ बादशा पिता गोकलचंद जैन उम्र 21 साल निवासी लिंक रोड बाहुबली कालोनी थाना कोतवाली सागर का होना बताया। उक्त व्यक्ति के कब्जे की बिना नंबर की सफेद सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर में रखे नीले रंग के थैले एवं सफेद प्लास्टिक की बोरी को समक्ष गवाहन चेक किया, थैले में 200 पाव देशी मशाला शराब के एवं उसके ऊपर रखी सफेद रंग प्लास्टिक की बोरी में रखे 150 पाव देशी मशाला शराब के कुल 350 पाव देशी मशाला शराब के कुल अवैध शराब 63 बल्क लीटर कुल कीमती 35000 रु की एवं अवैध शराब परिवाहन में प्रयुक्त बिना नंबर की सफेद सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर कीमती करीबन 80000 रु कुल मशरुका करीबन 115000 रुपये की उक्त शराब के शराब रखने के संबंध में लायसेंस पेश करने को कहा जो कोई लायसेस नही होना बताया। शराब को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत गिरफ्तार किया गया जाकर थाना पर अपराध क 737/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम- 01. निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि ललित बेदी 03. प्रआर 1302 अनिल प्रभाकर 04. प्रआर 547 जानकी रमण मिश्रा 05. प्रआर 866 जयसिंह राजपूत 06. प्रआर 1287 परम लाल 07.आर 1798 सत्येंद्र सिंह 08.आर 1120 पवन कुमार 09. आर 659 दीपक कुमार 10. आर 1395 मंजीत सिंह