“नशे से दूरी, है जरूरी” अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक पूरे प्रदेश में “नशे से दूरी, है जरूरी” विशेष जन-जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज थाना सुरखी के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरा में एक नशामुक्ति जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन थाना प्रभारी सुरखी उप निरीक्षक श्री रामू प्रजापति के नेतृत्व में किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशे से सदैव दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को बताया गया कि नशा न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि जीवन को अंधकार की ओर भी ले जाता है। युवावस्था में नशे की शुरुआत उनके भविष्य को बर्बाद कर सकती है। ऐसे में आवश्यक है कि सभी छात्र स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने परिवार, मित्रों एवं समाज को भी इसके लिए जागरूक करें।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों ने अभियान की सराहना करते हुए संकल्प लिया कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहेंगे और समाज को नशा मुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल,मार्गदर्शन में संचालित हो रहे अभियान के अंतर्गत सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
—
“स्वस्थ युवा, नशा मुक्त समाज – यही है सच्चा विकास का राज।”
सागर पुलिस — आपके साथ, आपके लिए।