देवरी पुलिस ने 24 घंटे में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई, आरोपी पूरन यादव गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 10 मई 2025 को प्रातः सूचना प्राप्त हुई कि बस स्टैंड देवरी के समीप एक युवक का शव पड़ा हुआ है। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान कंछेदी पिता नन्हेलाल गौंड, उम्र 33 वर्ष, निवासी बाजार वार्ड देवरी के रूप में की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर से प्रहार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तुरंत अपराध क्रमांक 238/25 धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक सागर व एसडीओपी रहली के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया।
जांच की कार्यवाही- थाना प्रभारी देवरी के नेतृत्व में गठित टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया साथ ही आसपास के नागरिकों से पूछताछ कर महत्वपूर्ण सुराग एकत्रित किए, जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि दिनांक 09 मई की रात्रि लगभग 11:30 बजे मृतक कंछेदी का विवाद बस स्टैंड पर दमोह निवासी बस क्लीनर पूरन यादव से हुआ था।विवाद के दौरान आरोपी पूरन यादव ने मृतक के साथ गाली-गलौज व मारपीट की और बाद में उसे ज़मीन पर गिराकर सिर पर पत्थर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी पूरन यादव की पतारसी कर उसे गिरफ़्तार किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
उल्लेखनीय योगदान देने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी- उनि. मीनेष भदौरिया (थाना प्रभारी, देवरी) प्र.आर. 192 बिहारी यादव आर. 1394 राजीव आर. 1628 वीरेन्द्रआर. 245 मनीषआर. 758 आशीष आर. 984 लवकुश पुलिस प्रशासन आमजन से अपील करता है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत अपने नज़दीकी थाना या डायल 100 पर दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।