-
थाना केसली पुलिस द्वारा खंडहर मकान से जप्त की गयी भारी मात्रा में अवैध शराब
-
702 लीटर कुल कीमती 390,000 तीन लाख नब्बे हजार
जिले में अवैध शराब की बिक्री परिवहन एवं भंडारण करने वाले एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को दिये गये उक्त निर्देशों के पालन में अधिक सक्रियता के साथ मुखबिर तंत्र को मजबूत कर अवैध शराब की बिक्री भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में थाना केसली में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिंहा एवं एसडीओपी देवरी श्री शशिकांत सरयाम के मार्गदर्शन में थाना स्तर की टीम गठित कर अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु लगातार समस्त प्रयास किए जा रहे थे जिसके परिणाम स्वरूप थाना प्रभारी केसली श्री हरिराम मानकर को विश्वस्त मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर थाना केसली की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही की गयी जिसमें ग्राम कुकवारा में क्षतिग्रस्त खंडहर पुराने मकान में रखी अवैध शराब के खांकी रंग के कागज के 78 कार्टुन कुल 3900 पाव देशी मदिरा मसाला शराब कुल शराब 702 लीटर कीमती करीब 3,90,000/- रुपये की घटना स्थल से जप्त की गयी तथा अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
शीघ्र ही आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार किया जाएगा उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिराम मानकर केसली एवं अन्य स्टाफ सउनि खिलान सिंह, सउनि श्रीधर अहिरवार, प्र.आर.340 नीलेश दुबे, आर.122 बलराम, आर.901 नीलेश इरपाचे , आर. 588 राहुल एवं, म. आर. 1224 रागिनी शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।