- सागर पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों एवं परिवार जनों द्वारा पुलिस लाइन पुलिस् कंट्रोल रूम जिले के समस्त पुलिस कार्यालय एवं समस्त थाना परिसर में 7500 वृक्ष लगाए गए
मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण अभियान के तहत पुलिस महानिदेशक महोदय, मध्य प्रदेश द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश मे पुलिस विभाग द्वारा दिनांक 11.07.24 को पौधारोपण किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके पालन मे दिनांक 11/07/2024 की सुबह 10:00 बजे पुलिस लाइन,पुलिस कंट्रोल रूम सागर एवं समस्त थानों व चोकियो में पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा के निर्देशन मे “एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण अभियान’’ आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में आयुक्त सागर संभाग श्री वीरेन्द्र रावत, पुलिस महानिरीक्षक सागर श्री प्रमोद वर्मा , उप पुलिस महानिरीक्षक श्री सुनील कुमार जैन ,कलेक्टर सागर श्री दीपक आर्य , पुलिस अधीक्षक सागर श्री अभिषेक तिवारी, अतिरिक पुलिस अधीक्षक बीना श्री संजीव उईके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लोकेश कुमार सिन्हा व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया, जो कि मुख्य: पुलिस लाइन सागर के परेड ग्राउंड, आवासीय परिसर पुलिस कंट्रोल रूम एवं जिले के, समस्त थाना एवं चौकी परिसर मे तथा पुलिस विभाग के अन्य सभी कार्यालय परिसर मे वृहद स्तर पर लगभग कुल 7500 पौधों का पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मचारियों के परिवार जन द्वारा भी पौधारोपण अभियान में उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया और पौधारोपण कर वृक्ष के संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पौधों का पौधारोपण किया गया, नगर पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी द्वारा अपने अपने कार्यालय में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने उपस्थित पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि, हम सभी मिलकर अपनी माँ के नाम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण करें। जिस तरह से माँ अपने बच्चों की परवरिश करती है उसी तरह से हमारा दायित्व है कि हम माँ की याद में लगाए गए पौधे के संरक्षण का संकल्प करें।