सागर शहर में अगस्त 2022 में लगातार तीन चौकीदारों की हत्या एवं एक हत्या का प्रयास कर जानलेवा हमला करके एवं इसके बाद भोपाल में भी एक चौकीदार की हत्या कर सनसनी फैलाने वाले सीरियल किलर हल्कू को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी दिनांक से ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार संयुक्त रूप से समस्त प्रयास करके सभी हत्या एवं हत्या के प्रयास के मामलों में वैज्ञानिक भौतिक एवं अन्य साक्ष्य एकत्रित कर माननीय न्यायालय में सभी मामलों मे चालान पेश किया जाकर सभी मामलों की मॉनिटरिंग वरिष्ठ अधिकारियों एवं कानूनी विशेषज्ञ द्वारा लगातार की गई, जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 24 मई 2024 को न्यायालय द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र में आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार की हत्या के मामले में हल्कू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

इसी क्रम में थाना केंट क्षेत्र के  भगवानगंज में सोते हुए चौकीदार पर हत्या करने के उद्देश्य से किए गए हमले में सागर पुलिस द्वारा तत्परता एवं दक्षता पूर्वक की गई विवेचना उपरांत चालान पेश कर कोर्ट ट्रायल के दौरान समस्त प्रयास करने के परिणाम स्वरूप दिनांक 5 जून 2024 को उक्त आरोपी को 10 साल की सजा एवं अर्थ दंड से दंडित किया गया है, अन्य मामलों में भी जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार न्यायालय में चल रही ट्रायल की मॉनिटरिंग की जा रही  हैं निश्चित रूप से अन्य मामलों में भी जघन्य हत्या कर सनसनी फैलाने वाले सीरियल किलर को अधिकतम सजा दिलवाने का प्रयास रहेगा

keyboard_arrow_up
Skip to content