मोतीनगर पुलिस की बड़ी सफलता बड़ी मात्रा में  अवैध देशी शराब की खेप पकड़ी,

दो तस्कर गिरफ्तार

  मोतीनगर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए 340 पाव (61.2 लीटर) पावर देशी लाल मसाला शराब के साथ दो तस्करों को इलेक्ट्रिक स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है। जब्त की गई सामग्री की कुल कीमत लगभग 1,27,400 रू आँकी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के निर्देशानुसार, अवैध शराब, हथियारों की तस्करी और सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

दिनांक 12.05.2025 की रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति इलेक्ट्रिक स्कूटी (क्रमांक MP-38-ZD-8676) से अवैध शराब लेकर धर्माश्री से बायपास रोड की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंत राजपूत के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें पुलिस बल के अन्य अधिकारीगण शामिल थे। टीम ने तत्परता से मौके पर पहुँचकर धर्माश्री बायपास पर घेराबंदी की। कुछ समय बाद संदिग्ध स्कूटी आते दिखाई दी जिसे रोककर जांच की गई।पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:1. बीरेंद्र पिता रामप्रसाद गंधर्व, उम्र 28 वर्ष, निवासी तिग्गड़ा, राहतगढ़, जिला सागर2. आशीष पिता सुदामा प्रसाद वैद्य, उम्र 28 वर्ष, निवासी मसवासी बहेरिया, थाना केंट, जिला सागरसमक्ष गवाहों के उपस्थिति में तलाशी लेने पर स्कूटी में रखी सफेद बोरी और डिक्की से कुल 340 पाव (61 लीटर 200 मिली) पावर देशी लाल मसाला शराब बरामद हुई। शराब की अनुमानित कीमत 37,400 है जबकि इलेक्ट्रिक स्कूटी की अनुमानित कीमत 90,000 रू है। इस प्रकार कुल 1,27,400 रू मूल्य की संपत्ति जब्त की गई। दोनों आरोपियों से जब शराब के परिवहन संबंधी लाइसेंस माँगा गया तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की विवेचना जारी है तथा शराब की आपूर्ति श्रृंखला की जानकारी हेतु पूछताछ की जा रही है।

इस उल्लेखनीय कार्य में सहयोग करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण- 1. निरीक्षक जसवंत राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर 2. सउनि राकेश भट्ट 3. प्रआर जानकी रमण मिश्रा 4. प्रआर प्रमोद बागरी 5. आरक्षक राजेश यादव 6. आरक्षक प्रेम कुमरे मोतीनगर पुलिस का यह त्वरित और प्रभावी कदम समाज में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध एक सशक्त संदेश है। अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है

आमजन से अपील है कि यदि कहीं पर भी अवैध शराब निर्माण, भंडारण या परिवहन की सूचना हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी

keyboard_arrow_up
Skip to content