• थाना मोतीनगर पुलिस ने तीन चोरियो का किया खुलासा,

  •  चोरी गई संपत्ति को किया गया बरामद आरोपियों को भी किया गिरफ्तार,

01 दिनाँक 29.04.2024 को फरियादी सत्यम पिता राजेश सिंह राजपूत उम्र 20 साल नि० शांतिनगर मंदिर के पास बण्डा सागर के द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि, दिनाँक 17.02.2024 को सुबह 06.00 बजे भग्योदय अस्पताल में था अस्पताल की साफ सफाई हो रही थी मैने अपना बैग अस्पताल के रूम से निकाल कर बाहर मेडीकल शॉप के सामने रख दिया करीब 20 मिनिट बाद आकर देखा मेरा बेग नहीं मिला, तलाश किया कोई पता नही चला बेग में रखा रियलमी आई कंपनी का मोबाईल कीमत 10000 रूपये व नगदी रूपये कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर अपराध क 514/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

02 दिनांक 13.05.2024 को फरियादी आशाराम पिता मोहनलाल प्रजापति उम्र 30 साल नि० संत रविदास वार्ड सागर के द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि दिनाँक 12.05.2024 को मेरे जीजा जी की दादी भग्योदय अस्पताल में भर्ती थी, जिनको देखने के लिए अपनी मोटरसाईकिल क एमपी 15 एनए 8564 से गया था मैने अपनी मोटरसाईकिल भग्योदय अस्पताल  की पार्किंग में खड़ी कर दी थी मेने एक घंटे बाद बाहर आकर पार्किंग में देखा तो वहा मेरी मोटरसाईकिल कीमती 25000 रूप्ये की नहीं थी आस पास तलाश किया कोई पता नहीं चला अज्ञात व्यक्ति पार्किंग में रखी मेरी मोटरसाईकिल चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 565/2024 धारा 379 भादवि का का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

03 दिनोंक-14.07.2024 को फरियादी विजय पिता गनेश प्रसाद अहिरवार उम्र 42 साल नि० पंतनगर वार्ड सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 12.07.2024 को अपने दोस्त हीरालाल के घर सगाई का कार्ड देने गया था वहीं पर मोटरसाईकिल क एमपी 15 एमएच 7248 कीमती 10000 रूपये की खड़ी कर दी थी कार्ड देकर वापिस आया जो मोटरसाईकिल नही मिली आस पास तलाश किया कोई पता नहीं चला मेरी मोटरसाईकिल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर अपराध क 849/2024 खण्ड 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर विश्वनीय सूचना तंत्र स्थापित कर वैज्ञानिक साक्ष्य की मदद से तलाश पतारसी के सार्थक प्रयास किये जाने पर आरोपी 01. महेश उर्फ तैईया पिता हीरालाल रैकवार उम्र 22 साल नि० चंद्रशेखर वार्ड सागर, 2.उदय पिता प्रदीप अहिरवार उम्र 22 साल नि० चंद्रशेखर वार्ड सागर को दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने घटना को अंजाम देकर भग्योदय अस्पताल में मेडीकल शॉप के पास रखे बेग को चोरी करना व भग्योदय अस्पताल की पार्किंग में रखी हुई मोटरसाईकिल की चोरी करना स्वीकार किया जो चोरी की गई संपत्ति मोबाईल फोन कीमती 10000 रूपये व नगदी 300 रूपये तथा चोरी गई मोटरसाईकिल कीमती 25000 रूपये तथा चोरी गई मोटरसाईकिल कीमती 10000 रूपये की आरोपीगण के कब्जे से जप्ती की गई, आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपीगण अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिनके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध है जिनका विवरण निम्नानुसार है-01. महेश उर्फ तैईया रैकवार उम्र 22 साल (कुल अपराध-04) 01.अप.क 740/2022 धारा 394 भादवि 02. अप के 1302/2022 धारा 457,380 भादवि 03.अप के 277/2023 धारा 294,323,324,452,506,34 भादवि 3(1) द.ध 3(2)5 ए एसएसीटी एक्ट 04.अप के 335/2023 धारा 294,323,324,506.34 भादवि। 02. उदय अहिरवार उम्र 22 साल (कुल अपराध-07)-01, अप के 740/2022 धारा 394 भादवि 02.अप क 1164/2022 धारा 457.380 भादवि 03.अप क 1302/2022 धारा 457,380 भादवि 04.अप के 906/2023 धारा 25 (1-बी) बी 05.अप क 995/2023 धारा 13 जुआ एक्ट 06. अप क 1062/2023 घारा 457,380,201 भादवि 07. अप के 1107/2023 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के अपराध पंजीबद्ध है।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि प्रभुदयाल सिंह ठाकुर 03. संउनि गोकल पाण्डेय 04. प्रआर 1170 देवेन्द्र कुमार 05. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 06. प्रआर 406 अमर तिवारी 07. प्रआर सौरभ रैकवार  सेल 08. आर 1460 प्रेम कुमरे09.आर 1447 विनय कुमार 10. आर 993 राजेश यादव 11. आर 1749 गुडडू शर्मा।

keyboard_arrow_up
Skip to content