थाना खुरई ग्रामीण पुलिस ने चोरी हुए ट्रेक्टर ट्राला कीमती करीब 3 लाख 51 हजार रुपये,को किया बरामद ,चोरी करने वाले चार आरोपियों को भी किया गिरफ्तार
थाना खुरई ग्रामीण में फरियादी मनोज कुमार पिता स्व. बाबूलाल जैन उम्र 62 साल निवासी सहोद्राराय वार्ड खुरई द्वारा दिनांक 29.07.24 को थाना पर आकर रिपोर्ट की गई थी उनका स्वराज ट्रेक्टर एवं ट्राली दिनांक 28-29.07.24 की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गए है रिपोर्ट पर थाना खुरई ग्रामीण में अप. क्र. 253/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
ट्रेक्टर चोरी की संपूर्ण घटना क्रम की जानकारी श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्री संजीव उइके एवं एसडीओपी खुरई को देकर मार्गदर्शन प्राप्त किया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना द्वारा समस्त प्रयास कर सीसीटीवी फुटेज एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों को एकत्र कर ट्रैक्टर एवं ट्रैक्टर चलाने वाले आरोपी का पता लगाकर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया निर्देशानुसार थाना प्रभारी खुरई ग्रामीण के नेतृत्व मेंअलग-अलग टीमें गठित की गई, गठित टीमों द्वारा चोरी गये ट्रेक्टर व ट्राली की सीसीटीव्ही फूटेज के आधार पर पतारसी जरुआखेड़ा, बांदरी, रजवांस, मालथौन आदि स्थानों पर की गई पतारसी दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 01.08.24 को आरोपियान अजय उर्फ अज्जू यादव निवासी उजनेट, चन्द्रशेखर उर्फ चंदू लोधी, रानू उर्फ देवीसींग अहिरवार एवं प्रतिपाल उर्फ पिंकी लोधी सभी निवासी ग्राम मुड़िया थाना खुरई शहर को हिरासत में लेकर सूक्ष्मता से पूछताछ की गई जिन्होंने चोरी गया ट्रेक्टर व ट्राला चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के बताये स्थान बांदरी, रंजवास हाईवे आंचल ढाबा के पास से आरोपी चन्द्रशेखर उर्फ चंदू के पेश करने पर एक स्वराज ट्रेक्टर क्र. MP 15 AB 5637 मय ट्राला कीमती करीब 3 लाख 51 हजार रुपये एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल पल्सर कीमती 120000 एक लाख बीस हजार कुल मसरूका 471000 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है l
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि धनेन्द्र यादव, सउनि जे. पी. यादव, सउनि हुकम सिंह कुमरे, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, प्रआर, सौरभ रैकवार, प्रआर. अमर तिवारी आरक्षक संजय जाट, सत्येन्द्र निगम, बाबूलाल, दिनेश, लोकेन्द्र, राहुल वर्मा, अनिल पटेल का अहम योगदान रहा है।