थाना खुरई ग्रामीण पुलिस द्वारा सायबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन

राष्ट्रीय सायबर जागरूकता माह (अक्टूबर 2025) के तहत विद्यार्थियों को सायबर सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

 

सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार माह अक्टूबर को राष्ट्रीय सायबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अभियान के नोडल अधिकारी पुलिस उप महानिरीक्षक, सागर रेंज के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ संजीव उइके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा के निर्देशन में जिले के समस्त थानों द्वारा सायबर जागरूकता संबंधी विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में आज दिनांक 27.10.2025 को थाना खुरई ग्रामीण पुलिस द्वारा शासकीय महाविद्यालय, खुरई में सायबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष सिंह दांगी तथा आरक्षक क्र. 1843 संजय जाट द्वारा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को सायबर अपराधों के विभिन्न प्रकार, उनके खतरों तथा उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।

सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि किसी भी प्रकार के सायबर अपराध की शिकायत करने के लिए वे राष्ट्रीय सायबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रिपोर्ट कर सकते हैं या निकटतम थाना अथवा कंट्रोल रूम से संपर्क कर तत्काल सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेमिंग, बैंकिंग फ्रॉड, OTP स्कैम, और फिशिंग कॉल्स से सावधान रहने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया गया तथा डिजिटल सुरक्षा बनाए रखने के सरल उपाय बताए गए।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों और युवाओं में सायबर अपराधों के प्रति सजगता बढ़ाकर डिजिटल सुरक्षा और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करना है।

keyboard_arrow_up
Skip to content