चौकी बिलहरा थाना सुरखी पुलिस ने किया सिलसिले बार सात चोरियो का खुलासा चोरों को मय  माल के  किया गिरफ्तार

घटना का विवरणः चौकी बेलहरा थाना सुरखी अंतर्गत लगातार हो रही चोरियों के खुलसे में पुलिस के लिए फिर से सफलता प्राप्त हुई जिसमें अब तक कुल पांच आरोपियों से सात चोरियों का खुलासा किया गया है जिसमें थाना सुरखी के अप क्रमांक 601/23 धारा 457 380, भादवि अप कक्रमांक 352/24 धारा331(4)305 बीएनएस, अप क्र 439/24 धारा 331(4)305 बीएनएस,अप क्रमांक 367/24 धारा 331(4)305 बीएनएस,अप क्रमांक 174/24 धारा 457 380, भादवि,अप क्रमांक 302/24 धारा 457 380, भादवि, अप क्र 335/24 धारा 331(4)305 बीएनएस का पंजीबद्ध अपराध में दौरान विवेचना के श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन पर रहली के द्वारा थाना प्रभारी सुरखी एवं चौकी प्रभारी बिलहरा को उक्त चोरियों के खुलेसे में लगाया जो टीम ने टेक्निकल सक्ष्यो एवं पुलिस डाटाबेस के आधार पर संदेहीयो से पूछताछ की गई जो उक्त व्यक्तियों से परत दर परत चोरिया का खुलासा किया गया जिसमें अप क्र 439/24 धा उक्त प्रकरणों में आरोपी कारण पिता धन सिंह पटेल निवासी बिलहरा, पवन पिता कन्हैया पटेल निवासी शाजी गिरवर थाना सनोधा , दीपेश पिता पूरन पटेल निवासी बीलढ़ाणा थाना देवरी, राजू जमूरा तथा राजेश गौड निवासी सिलवानी रायसेन, शिवनारायण उर्फ भोला पिता विजय गौड निवासी सिलवानी रायसेन से प्रथक प्रथक अपराधों में प्रथक प्रथक मसरुका सोना चांदी के जेवरात नगदी लैपटॉप मोबाइल आदि को विधिवत जप्त किया जिसका कुल मशरूका  करीब 8 लाख रुपए को सुरक्षित  बिलहरा में रखा गया है! प्रकरण में सभी आरोपी गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर केंद्रीय जेल सागर में भेजा गया है।

मुख्य भूमिकाः- थाना प्रभारी सुरखी उप निरीक्षक शशिकान्त गुर्जर, चौकी प्रभारी बिलहरा सहा. उप निरी. अभिषेक पटेल, चौकी बिलहरा से प्र.आर. दिनेश सिंह चौहान, आरक्षक अंकित हरदहा, आरक्षक विनय भदौरिया, आरक्षक रामप्रकाश स्थापक तथा साईबर सेल प्र. आर. सौरभ रैकवार की मुख्य भूमिका रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content